श्री यशवंत देव
निवास : ए - १०१ , आदर्श नगर , अहमदपुर , होशंगाबाद रोड , भोपाल (म. प्र.)
मोबइल : ९४२५३७११५८
यशवंत देव मध्य प्रदेश मंत्रालय के कई विभागों में ,उपमंत्री , राज्यमंत्री , मुख्यमंत्री तथा विधान सभा के अध्यक्ष , महामहिम राज्यपाल महोदय के निजी सचिवों के पद पर तथा महामहिम राज्यपाल महोदय के सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है।
उपरोक्त पदों पर कार्य किये जाने के कारण जन मानस के हितों के कार्यों को कैसे क्रियान्वित किये जाते है , उन्हें देश सेवा के लिए कैसे जागृत करना उनके हितों की रक्षा करना अदि अनेक समस्याओं के समाधान कैसे किया जा सकता है एवं किस तरह उन्हें लाभ प्राप्त होगा। इसका अनुभव करके वर्ष २००८ में शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो गए है।
मोहम्मद अहमद खान (पापा भाई )
निवास : १६ , ग्राम नांदोरा, तहसील गौहरगंज, जिला रायसेन, (म. प्र.)
मोबइल : ९७५२२२०४९९
मोहम्मद अहमद खान (पापा भाई ) बड़ी कृषि भूमी स्वमित्व के प्रगतिशील किसान है, तथा मध्य प्रदेश में किसानों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है।
श्री नरेंद्र प्रसाद द्विवेदी
निवास : ब्लॉक न. ०९, एस. एच्. - ३५, सह्याद्रि परिसर, भदभदा रोड, भोपाल (म. प्र.)
मोबइल : ९४०६५४१९०९
श्री नरेंद्र प्रसाद द्विवेदी , मध्य प्रदेश पुलिस सेवा मैं कार्यरत थे, तथा डी. वाय. एस. पी. पद पर से सन २००३ में सेवा निवृत्त हुए है। इन्हे महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पोलिस मैडल से सन्मानित किया गया है।